ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रविवार को भोगनीपुर कोतवाली परिसर में आगामी दीपावली,भाई दूज पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी की मौजूदगी में संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
वहीं पर्व के दौरान उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।रविवार को कोतवाली परिसर में आगामी दीपावली,भाई दूज आदि पर्व को लेकर संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी ने कहा कि सभी लोग पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाएं।शराब का सेवन न करें।
आपसी भाईचारा कायम रखें।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान जुआ खेलने व शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें।इस दौरान अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर हुडदंग करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर सत्यप्रकाश संखवार,मुशर्रत खान,पवन निषाद,नफीस राइन सहित पुलिसकर्मी व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा भाई दूज के उत्सव पर 15 मार्च…
कानपुर देहात के रूरा कस्बे में राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने रेलवे क्रॉसिंग के पास…
कानपुर देहात में बीती गुरुवार की रात एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर…
अमरौधा, कानपुर देहात। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार को अमरौधा विकासखंड के…
पुखरायां: "फैशन बदल सकता है, लेकिन दयालुता कभी नहीं।" यह बात बाला फाउंडेशन लखनऊ की…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए…
This website uses cookies.