नारखुर्द गांव में रामलीला का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया शुभारम्भ
रसूलाबाद क्षेत्र के नारखुर्द गांव में रामलीला कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का फूलमाला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत हुआ।इसके बाद उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम शुभारंभ करवाया।
अमन यात्रा, रसूलाबाद। रसूलाबाद क्षेत्र के नारखुर्द गांव में रामलीला कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का फूलमाला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत हुआ।इसके बाद उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम शुभारंभ करवाया।
ये भी पढ़े- निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए : जिलाधिकारी नेहा
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के नार खुर्द गांव में रामलीला कार्यक्रम में पहुंचकर रसूलाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार उर्फ छुन्नी दुबे ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उनके पहुंचते ही वहां की जनता गदगद हो गई और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा यहां की जनता ने जिला पंचायत चुनाव में सन 2000 में जिस तरीके से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी उसी जीत के साथ व जनता के सहयोग से जितने भी चुनाव लड़े उन सभी चुनाव में विजय हासिल हुई है। यह हमारे साथ जनता का भरपूर सहयोग रहा है यह सौभाग्य की बात है।
ये भी पढ़े- राजकीय हाईस्कूल विद्यालय जोत में संपन्न हुआ एस.पी.सी कार्यक्रम
उन्होंने विकास कार्य पर भी जोर देते हुए कहा कि मेरे निगाह में मेरे कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य छूटेगा नहीं मेरी कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा विकास हो और उसका जनता को सीधा लाभ मिले। इस मौके पर जीतू त्रिपाठी, मीनू शुक्ला, प्रमोद त्रिवेदी, शोभित दीक्षित, राम महेश वर्मा, पिंकू अवस्थी,घनश्याम शुक्ला, शैलेंद्र त्रिपाठी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।