घाटमपुर कानपुर नगर। साढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में बीते दो दिन पूर्व देर रात एक युवक आम के बगीचे में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। युवक गुजरात से कमा कर लौटा था और लौटते समय युवक द्वारा पत्नी को फोन कर सूचना दी गई थी कि कुछ लोगों द्वारा उसे जबरन कार में बैठा लिया गया है। इसके बाद युवक का फोन स्विच ऑफ हो गया। वही परिजनों की सूचना पर जब पुलिस युवक को ढूंढने निकली तो युवक साढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास आम के बाग पर बेहोशी की हालत में बंधा पड़ा मिला। वहीं पास पर खाली पर्स एवं बैग पड़ा मिला। जिससे शंका हुई कि युवक के साथ लूट की घटना घटी है। वहीं पुलिस द्वारा होश पर आने के बाद पूछताछ की गई तो युवक बार-बार बयान बदलता रहा। बार-बार बयान बदलने के चलते पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। जिस पर पुलिस ने पूछताछ के क्रम में मंगलवार को युवक ललित कुशवाहा एवं उसकी पत्नी रानी को थाना बुलाकर सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए पूछताछ की तो युवक ने कबुल किया कि उसकी पत्नी रानी वह उसकी मां के बीच वाद विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई थी।
पत्नी को मनाने एवं अपने घर बुलाने के लिए उसके द्वारा स्वयं अपने फोन से पत्नी को झूठी अगवा किए जाने एवं लूट की सूचना घाटमपुर से पतारा जाते हुए टेंपो में बैठकर दी गई थी। साथ ही फोन को पतारा से पहले स्विच ऑफ कर दिया गया था। पतारा में युवक टेंपो से उतरकर पैदल पैदल रायपुर गांव के पास पहुंचा और अपने फोन को पास की खेत की झाड़ियां में छुपा दिया। साथ ही अपने पेट और सर पर अपने नाखूनों से चोट के निशान बनाकर रोड किनारे अपने हाथ पर अपनी बनियान वह शर्ट से बांधकर लेट गया। खेत की रखवाली करने गए व्यक्ति द्वारा जब युवक को बंधा हुआ देखा गया। इसके बाद व्यक्ति ने उसके हाथ पैर खोले। जिस पर युवक ने व्यक्ति के ही फोन से अपनी मां रामदुलारी को सूचना दी कि वह यहां पर पड़ा हुआ है।
गांव के लोग मौके पर आए और उसे पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर मोबाइल फोन को घटनास्थल मे झाड़ियां से बरामद किया है। बताया गया कि युवक द्वारा बताई गई घटना झूठी पाई गई हैं। जिस पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध झूठी सूचना देने के आरोप में कार्यवाही की गयी है।.
कानपुर देहात। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों का अन्य…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के पारस्परिक अंतःजनपदीय एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए पंजीकरण…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां शनिवार दोपहर एक युवती को…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय अकबरपुर के शंकर दयाल नगर में संचालित सरस्वती शिशु…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर में अब कूड़ा और नालों…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के बिहारी गांव में शुक्रवार को 16 दिवसीय शिव…
This website uses cookies.