नारी सशक्तिकरण का नया रोजगार बन गया है प्रेरणा कैंटीन : सीडीओ सौम्या
डीएम व सीडीओ ने वर्चुअल मीट के माध्यम से राजपुर, मलासा व अमरौधा ब्लाक में प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारंभ
समूह के माध्यम से जनपद की ग्रामीण महिलाओं को सीडीओ द्वारा दिया जा रहा बढ़ावा
कानपुर देहात,अमन यात्रा। जनपद में महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को स्वावलंबन के मामले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा कैंटीन खोले जाने को लेकर एक विशेष प्रेरणा के तहत जनपद में पहली बार वर्चुअल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार कक्ष से बटन दबाकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर मलासा, राजपुर व अमरौधा में प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन किया। बताते चलें इससे पूर्व *सीडीओ की प्रेरणा से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सर्वप्रथम जनपद के विकास भवन में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ नव वर्ष की पावन बेला पर किया गया था। इसके उपरांत इस अभियान को गति देते हुए सरवनखेड़ा विकासखंड में जनपद के अन्य विकास खंडों में कैंटीन संचालन को लेकर पहली प्रेरणा कैंटीन का फीता काटकर शुभारंभ किया था जिसके पश्चात अन्य विकास खंड जैसे मैंथा, रसूलाबाद विकासखंड कार्यालय परिसर में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया जा चुका है। शनिवार को वर्चुअल मीट के माध्यम से डीएम व सीडीओ ने मलासा, राजपुर व अमरौधा विकास खंडों में इस प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया जिसमे विकास खंड अमरौधा से स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष पूनमदेवी संचालिका- कुंती देवी द्वारा किया जायेगा साथ ही साथ जय कामदगिरी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष साधना सिंह एवं जय हिन्द स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मंजू देवी द्वारा प्रेरण कैंटीन का संचालन किया जायेगा। वही डीएम को समूह की महिलाओं ने बताया कि कैंटीन के माध्यम से हम अपने परिवार को गरीबी से उभारते हुए परिवार को आगे बढ़ाएंगे इस नई प्रेरणा के चलते जनपद में अन्य महिलाएं भी इस कार्य में आगे आएंगी।
जबकि सीडीओ ने बताया कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत जनपद को एक नया नारा दिया है जो की प्रेरणा से प्रेरणा को प्रेरणा तक है इस मिशन के माध्यम से हर सरकारी संस्थानों में प्रेरणा कैंटीन खोलकर जहां महिलाओं को गरीबी से उभारा जाएगा वहीं महिलाओं को स्वावलंबी भी बनाया जाएगा साथ ही साथ यह भी कहा गया कि जिन ब्लॉक में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया जा चुका है उन ब्लॉक को प्रेरणा ब्लाक बनाया जाये एवं ब्लाक में संचालित कार्यालयों में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे-फाइल कवर, पेन, पेंसिल इत्यादि का क्रय भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ही किया जाये साथ ही साथ मिशन शक्ति के सम्बन्ध में समूह की महिलाओं से वार्ता करते हुए उन्हें अन्य कार्यों जैसे स्वेटर बुनाई, सिलाई, कढाई इत्यादि करने हेतु भी प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने इस उद्घाटन कार्यक्रम में महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि जब वे ब्लाक के भ्रमण पर पहुंचेंगे तो प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से इसका लाभ लेंगे जिससे आपके कार्य में तेजी आ सके ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए उन्होंने शुभकामनाएं भी दी गयी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.