गोरखपुर
निजीकरण के विरोध में दो दिन बैंक रहेंगे बंद
केंद्रीय श्रमायुक्त की ओर से आयोजित बैठक में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता का भी कोई सकारात्मक हल नहीं निकला। ऐसे में निजीकरण के खिलाफ 15 व 16 मार्च को प्रस्तावित बैंकों की हड़ताल होगी।

गोरखपुर,अमन यात्रा । बैंकों के निजीकरण के विरोध और अन्य तमाम मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने दो दिन तक हड़ताल करने की तैयारी शुरू कर दी है। 15 और 16 मार्च को होने वाले हड़ताल में सभी कर्मचारियों से बैंक का काम बंद कर हड़ताल पर जाने का आह्वान किया गया है।