निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने हेतु प्री बिल्डिंग कांफ्रेंस के विरोध में गुरुवार को देश भर में लाखों बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किए।इसी क्रम में उप खंड पुखरायां में बड़ी तादात में बिजलीकर्मियों ने निजीकरण के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया

पुखरायां।उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने हेतु प्री बिल्डिंग कांफ्रेंस के विरोध में गुरुवार को देश भर में लाखों बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किए।इसी क्रम में उप खंड पुखरायां में बड़ी तादात में बिजलीकर्मियों ने निजीकरण के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया।संघर्ष समिति ने ऐलान किया कि निजीकरण का निर्णय वापस होने तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा।24 और 25 जनवरी को बिजलीकर्मी पूरे दिन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और भोजनावकाश या कार्यालय समय के उपरांत विरोध सभाएं करेंगे।25 जनवरी को संघर्ष समिति संघर्ष के नए चरणों की घोषणा करेगी।इस मौके पर अधिशाषी अभियंता आलोक प्रकाश,उपखण्ड अधिकारी आर के वर्मा,कर्मचारी बलराम,अशोक,विजय,राय साहब,अंकित,ब्रह्म प्रताप,मोहित,गौरव,मोनू, अभिषेक समेत उपकेंद्र के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.