कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
डीएम से हुई शिकायत पर बीडीओ ने किया बड़ा खुलासा
बिना नाला की खुदाई कराए प्रधान द्वारा 68 हजार रुपये निकाल लिए जाने की शिकायत पर मंगलवार को जांच करने गए बीडीओ को मौके पर कार्य न मिलने पर नराजगी व्यक्त कर धन वसूली करने की बात कही।

- ग्राम प्रधान ने सरकारी धन का किया दुरुपयोग
- बीडीओ बोले ग्राम प्रधान से कराएंगे धन वसूली
- बीडीओ ने ग्राम प्रधान की रिपोर्ट डीएम को भेजी
राहुल कुमार, कानपुर देहात : बिना नाला की खुदाई कराए प्रधान द्वारा 68 हजार रुपये निकाल लिए जाने की शिकायत पर मंगलवार को जांच करने गए बीडीओ को मौके पर कार्य न मिलने पर नराजगी व्यक्त कर धन वसूली करने की बात कही।
बता दें ब्लाक संदलपुर की ग्राम पंचायत लौवा का मजरा जौरवा में पुरानी पुलिया से धरिया पुरवा तक वित्तीय वर्ष 2022-2023 में मनरेगा से प्रधान ने नाला खुदाई कागजों पर दर्शाकर तकनीकी सहायक ऋषि कुमार व सचिव अजय श्रीवास्तव की मिली भगत से 68 हजार रुपए निकाल लिए जिसकी शिकायत गांव के सागर भारती ने 26 दिंसम्बर को डीएम नेहा जैन से की, डीएम के निर्देश पर बीडीओ संदलपुर ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो नाला खुदा नही मिला साथ ही मास्टर रोल में ग्राम पंचायत लौवा की जगह धरमपुर के मनरेगा मजदूरों का कार्य में नाम अंकित देख नराजगी व्यक्त कर प्रधान से धन वसूली करने की बात कही।
जब कि लौवा ग्राम प्रधान पति आशीष कुमार इस मामले का खुलासा होने पर चुपचाप खड़े रहे। संदलपुर बीडीओ धन प्राप्त सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मौके पर जांच की हैं, जांच के दौरान नाला खुदा मौके पर नही मिला प्रधान से धन वसूली किए जाने हेतु डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.