लखनऊ / कानपुर देहात। वर्तमान समय में लोगों को लगता है कि बोर्ड परीक्षाएं केवल और केवल 10वीं और 12वीं की ही होती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में हो रही निपुण असेसमेंट परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर हो रही हैं। इतना तो छोड़िए जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों को इन परीक्षाओं के संचालन में लगाया गया है अगर कहीं भी खामी पाई जाती है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ही नहीं बल्कि जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के समस्त उच्च अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद ने निपुण असेसमेंट परीक्षा (नैट) को हौवा बना दिया है। जहां एक ओर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण हेतु विद्यालय आवंटित किए हैं तो वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने समस्त डाइट मेंटर एवं एआरपी को विद्यालयों के निरीक्षण के लिए आदेशित किया है।
डीएम आलोक सिंह ने 11 व 12 सितम्बर को परिषदीय विद्यालयों में होने जा रही निपुण एसेसमेंट परीक्षा को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विद्यालयवार पर्यवेक्षक के रुप में नामित किया है। इसके लिए रोस्टर प्लान तैयार किया है। आकस्मिक ड्यूटी के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई है। परीक्षा का आंकलन राज्य स्तर से विकसित सरल एप के माध्यम से किया जायेगा।उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि एप विद्यालय के सभी अध्यापकों को डाउनलोड करा दिया जाय।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि निपुण असेसमेंट परीक्षा के संबंध में सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। क्वेश्चन बुकलेट एवं ओएमआर शीट प्रधानाध्यापकों को दी जा चुकी हैं। निरीक्षण हेतु टीमों का गठन किया जा चुका है। 11 सितंबर को कक्षा एक से तीन तक और 12 सितंबर को कक्षा चार से आठ तक के बच्चे परीक्षा देंगे। कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए प्रति पांच छात्रों पर एक प्रश्नपत्र होगा जबकि कक्षा चार से आठ के बच्चों को अलग-अलग ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। परीक्षा प्रातः 8.50 से 10:30 तक होगी। टेस्ट का समय एक घंटा 30 मिनट रहेगा। 10 मिनट ओएमआर शीट भरने के लिए दिए जाएंगे। परीक्षा सकुशल एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को 11 व 12 सितंबर को नैट परीक्षा के दृष्टिगत कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.