निपुण असेसमेंट परीक्षा को बना दिया हौवा, निरीक्षण हेतु तैनात किए गए जनपद भर के अधिकारी

वर्तमान समय में लोगों को लगता है कि बोर्ड परीक्षाएं केवल और केवल 10वीं और 12वीं की ही होती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में हो रही निपुण असेसमेंट परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर हो रही हैं।

लखनऊ / कानपुर देहात। वर्तमान समय में लोगों को लगता है कि बोर्ड परीक्षाएं केवल और केवल 10वीं और 12वीं की ही होती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में हो रही निपुण असेसमेंट परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर हो रही हैं। इतना तो छोड़िए जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों को इन परीक्षाओं के संचालन में लगाया गया है अगर कहीं भी खामी पाई जाती है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ही नहीं बल्कि जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के समस्त उच्च अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद ने निपुण असेसमेंट परीक्षा (नैट) को हौवा बना दिया है। जहां एक ओर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण हेतु विद्यालय आवंटित किए हैं तो वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने समस्त डाइट मेंटर एवं एआरपी को विद्यालयों के निरीक्षण के लिए आदेशित किया है।

डीएम आलोक सिंह ने 11 व 12 सितम्बर को परिषदीय विद्यालयों में होने जा रही निपुण एसेसमेंट परीक्षा को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विद्यालयवार पर्यवेक्षक के रुप में नामित किया है। इसके लिए रोस्टर प्लान तैयार किया है। आकस्मिक ड्यूटी के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई है। परीक्षा का आंकलन राज्य स्तर से विकसित सरल एप के माध्यम से किया जायेगा।उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि एप विद्यालय के सभी अध्यापकों को डाउनलोड करा दिया जाय।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि निपुण असेसमेंट परीक्षा के संबंध में सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। क्वेश्चन बुकलेट एवं ओएमआर शीट प्रधानाध्यापकों को दी जा चुकी हैं। निरीक्षण हेतु टीमों का गठन किया जा चुका है। 11 सितंबर को कक्षा एक से तीन तक और 12 सितंबर को कक्षा चार से आठ तक के बच्चे परीक्षा देंगे। कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए प्रति पांच छात्रों पर एक प्रश्नपत्र होगा जबकि कक्षा चार से आठ के बच्चों को अलग-अलग ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। परीक्षा प्रातः 8.50 से 10:30 तक होगी। टेस्ट का समय एक घंटा 30 मिनट रहेगा। 10 मिनट ओएमआर शीट भरने के लिए दिए जाएंगे। परीक्षा सकुशल एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को 11 व 12 सितंबर को नैट परीक्षा के दृष्टिगत कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…

2 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…

3 hours ago

साइबर फ्रॉड: रसूलबाद पुलिस ने पीड़ित को वापस दिलाए 30,000 रुपये

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…

3 hours ago

सरकारी अधिकारी से बदसलूकी और गाली-गलौज के मामले में आरोपी निसार सिद्दीकी दोषी करार, लगा जुर्माना

कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…

3 hours ago

कुर्कशुदा मकान की नीलामी 28 अगस्त को, इच्छुक करें प्रतिभाग

कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…

4 hours ago

लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक ‘रोजगार महाकुंभ’, 1 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा मौका

कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…

5 hours ago

This website uses cookies.