उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट से परिषदीय स्कूलों के बच्चों के शैक्षिक स्तर का होगा आकलन

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का शैक्षिक स्तर मापने के लिए निपुण असेसमेंट परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षा 18 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक चलेगी।

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का शैक्षिक स्तर मापने के लिए निपुण असेसमेंट परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षा 18 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर तक चलेगी। विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। सभी मंडलों का अलग-अलग परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। भाषा व गणित में विद्यार्थियों को दक्ष करने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है।महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से पारदर्शितापूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर, कानपुर और बरेली मंडलों के विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 18 नवंबर और कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 19 नवंबर को होगी।

वहीं गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट, मेरठ, अलीगढ़ और झांसी मंडलों के स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक के छात्रों की परीक्षा 20 नवंबर और कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 21 नवंबर को होगी। देवीपाटन, मुरादाबाद, आजमगढ़, आगरा, बस्ती और मीरजापुर मंडलों के विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक के छात्र 22 नवंबर को और कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थी 23 नवंबर को परीक्षा देंगे।

ओएमआर शीट पर छात्रों को अपनी नौ अंकों की स्टूडेंट आइडी भरनी होगी। सिर्फ ब्लैक बाल पेन से ही इसे भरा जाएगा। प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट परीक्षा के तीन दिन पूर्व ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध कराए जाएंगे फिर इन्हें विद्यालयों में वितरित किया जाएगा। परीक्षा से 15 मिनट पहले प्रधानाध्यापक सीलबंद पैकेट खोलेंगे। परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर परख एप पर अपलोड करेंगे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button