लखनऊ/ कानपुर देहात। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक- 05 दिसंबर 2022 को एनएटी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने शिक्षकों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। मेडिकल, प्रसूति अवकाश वाले शिक्षक ही छुट्टी पर रहेंगे। शिक्षकों से कैजुअल लीव न लेने को कहा गया है। सरल ऐप के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं का आकलन किया जायेगा। इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, एसआरजी, एआरपी, डीसी प्रशिक्षण एवं समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
परीक्षा पूर्व कार्य योजना-
प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट कक्षावार / विद्यालयवार उपलब्ध करायी जायेगी।
प्रेरणा पोर्टल / सरल ऐप के माध्यम से छात्र आईडी (09 अंकों की) प्राप्त की जायेगी।
प्रत्येक विद्यालय में अन्य विद्यालय से पर्यवेक्षक की तैनाती की जायेगी।
जिला परियोजना कार्यालय में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कण्ट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी।
सभी शिक्षकों द्वारा सरल ऐप डाउनलोड करना एवं ओएमआर शीट स्कैनिंग से सम्बन्धित वीडियो का अवलोकन करना होगा।
परीक्षा दौरान ओएमआर शीट दो प्रकार की होगी। कक्षा 01-03 तक के लिए एक शीट पर आठ बच्चों का आकलन किया जा सकेगा तथा कक्षा 04-08 तक के लिए प्रत्येक बच्चे के लिए एक ओएमआर शीट होगी।
कक्षा 01-03 तक के बच्चों का आकलन प्रपत्र (ओएमआर शीट) को शिक्षकों द्वारा प्रश्नपत्र के अनुसार बच्चों से प्रश्न पूछकर भरा जायेगा।
कक्षा 04-08 तक के बच्चों द्वारा ओएमआर शीट स्वयं भरी जायेगी।
सभी प्रविष्टियाँ केवल काले बॉल प्वाइंट पेन से ही भरी जायेगी।
परीक्षा अधिकतम 01.30 घण्टे की होगी जिसमें कक्षा 01 से 03 तक की परीक्षा 09.30 बजे से एवं कक्षा 04 से 08 तक की परीक्षा 12.30 बजे से आयोजित की जायेगी।
परीक्षा पश्चात्-
प्रश्न पत्र को बच्चों को दे देना तथा ओएमआर शीट का संकलन कर विद्यालय में संरक्षित रखना।
सभी ओएमआर शीट को सरल ऐप पर पर्यवेक्षक की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक / शिक्षकों द्वारा स्कैन करके ऐप पर अपलोड किया जायेगा।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.