निपुण भारत अभियान की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
निपुण भारत अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प और मध्यान भोजन योजना के संचालन के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
- निपुण भारत अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प और मध्यान भोजन योजना की समीक्षा बैठक
- बच्चों को निपुण बनाने हेतु विशेष प्राथमिकता प्रदान करें : लक्ष्मी एन०
कानपुर देहात : निपुण भारत अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प और मध्यान भोजन योजना के संचालन के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों के भाषा और गणित के निर्धारित लक्ष्यों की विद्यालय वार समीक्षा की। उन्होंने आगामी सप्ताह के लिए 60% निपुण बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया। कम छात्र उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए, उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि बच्चों को निपुण बनाने हेतु विशेष प्राथमिकता प्रदान करें और उन्हें एक अच्छा भौतिक वातावरण एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों में जल भराव और छत टपकने जैसी समस्याओं को देखते हुए छतों की साफ-सफाई और नाले-नालियों की सफाई के निर्देश दिए ताकि बच्चे सुरक्षित वातावरण में विद्यालय आ सकें। मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत, बरसात के मौसम में खाद्यान्न को रखने, भोजन बनाने और परोसते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र, जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, एसआरजी अनन्त त्रिवेदी, संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीकृष्ण प्रेमी, अजब सिंह, आनंद भूषण, शैलेश द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह, चंद्रजीत सिंह, अशोक सिंह, संजय कुमार गुप्ता, ईश्वर कांत मिश्रा, सपना सिंह, मनोज पटेल, डायट मेंटर जगदम्बा त्रिपाठी, डीसी अरुणेश सचान, अमित कुमार दीक्षित, विनय विश्वकर्मा, अजय सूर्यवंशी, अश्वनी कुमार, आनंद देश, वीर सिंह, राजीव कुमार एवं समस्त एआरपी उपस्थित रहे।