निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग न करने वाले शिक्षकों के मोबाइल की बजेगी घंटी
स्कूली बच्चों को निपुण बनाने के लिए सभी शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसको लेकर अब शासन स्तर से भी मॉनीटरिंग होने लगी है। जिले के कुछ शिक्षकों के पास लखनऊ से फोन आया और निपुण लक्ष्य के बावत पूछताछ की गई।

लखनऊ / कानपुर देहात। स्कूली बच्चों को निपुण बनाने के लिए सभी शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसको लेकर अब शासन स्तर से भी मॉनीटरिंग होने लगी है। जिले के कुछ शिक्षकों के पास लखनऊ से फोन आया और निपुण लक्ष्य के बावत पूछताछ की गई। जिले के शिक्षकों के पास लखनऊ से निपुण टेस्ट को लेकर फोन आ रहे हैं। फोन कर उनसे यह कहा जा रहा है कि निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग से बच्चों का असेसमेंट नहीं किया जा रहा है। बच्चों को निपुण बनाने के लिए हर सप्ताह बच्चे का असेसमेंट निपुण लक्ष्य एप पर करिए।
इस तरह शिक्षकों के पास फोन करके स्कूली बच्चों को निपुण बनाने के लिए सभी शिक्षकों के फोन में निपुण लक्ष्य एप डाउनलोड कराया गया है। इसके तहत कक्षा 1, 2 व 3 के बच्चों का हर सप्ताह निपुण असेसमेंट करके उन्हें जल्द निपुण बनाना है। इसके लिए विभाग की ओर से एसआरजी व एआरपी को भी लगाया गया है कि वे भी बच्चों का मूल्यांकन करते हुए बच्चों का असेसमेंट जरूर करें। इस काम के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी लगाया गया है। भारी भरकम फौज के बाद भी कुछ शिक्षक बच्चों का असेसमेंट निपुण लक्ष्य एप पर नहीं कर रहे हैं। बता दें कि सभी शिक्षकों के मोबाइल प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। इसके उपयोग की जानकारी पोर्टल पर मिल जाती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.