निपुण विद्यालय अकबरपुर द्वितीय में मना प्रवेश उत्सव
प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर द्वितीय में सत्र 2023-24 के के समापन के अवसर पर वार्षिकोत्सव , प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर द्वितीय में सत्र 2023-24 के के समापन के अवसर पर वार्षिकोत्सव , प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मनोज कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक श्री मती शिवानी यादव जी द्वारा बुके दे कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मती मोनिका गुप्ता डायट मेंटर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एस आर जी श्री संत कुमार दीक्षित जी और ए.आर.पी. नवजोत सिंह, ज्योत्सना गुप्ता और सत्येंद्र कुमार सिंह, मंजुल मिश्रा जी ने उपस्थित होकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया, साथ ही साथ विद्यालय को निपुण घोषित होने पर सभी अभिभावकों व छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर विचार साझा किए गए और बधाई दी गई।
कार्यक्रम में सभी निपुण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और शील्ड दे कर उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय में सहयोग करने वाले उत्कृष्ट अभिभावकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कक्षा वार क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों त्रिशा , रिजा, अनमोल, शैरीन, श्रेया देवी को मेडल दे कर उत्साहवर्धन किया गया। सभी अतिथियों को प्रधानाध्यापक शिवानी यादव द्वारा श्री राम मंदिर का मॉडल और एक पौधा भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कक्षा 1 के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं प्रोत्साहन हेतु उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त अभिभावक अंकिता द्विवेदी, मांडवी भारद्वाज सहायक अध्यापक और विजय यादव जी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.