निपुण विद्यालय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एआरपी का कार्यकाल बढ़ा
समग्र शिक्षा के तहर परिषदीय विद्यालयों में शौक्षिक गतिविधियों की निगरानी के लिए ब्लॉकों में तैनात पांच एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं एक डाइट मेंटर (पदेन एआरपी) का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है अब ये मार्च 2024 तक इसी पद पर कार्य करेंगे।
लखनऊ / कानपुर देहात। समग्र शिक्षा के तहर परिषदीय विद्यालयों में शौक्षिक गतिविधियों की निगरानी के लिए ब्लॉकों में तैनात पांच एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं एक डाइट मेंटर (पदेन एआरपी) का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है अब ये मार्च 2024 तक इसी पद पर कार्य करेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के आदेश के मुताबिक इनका चयन वर्ष 2019 में तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए किया गया था। कार्यकाल में बढ़ोतरी विशेष परिस्थितियों में की गई है ताकि एआरपी द्वारा अपने विकासखंड के 10 विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय के रूप में विकसित किए जाने का लक्ष्य सुनियोजित ढंग से प्राप्त किया जा सके।