कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

निबंध प्रतियोगिता में आस्था सचान ने मारी बाजी

जिला परियोजना अधिकारी विवेक सैनी ने दिलाई स्वच्छता शपथ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों के अनुसार, जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में एवं ए.के. द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर देहात के नेतृत्व में आज अकबरपुर ब्लॉक के अंतर्गत द जैनबर्ड विद्यालय मावर में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात : जिला परियोजना अधिकारी विवेक सैनी ने दिलाई स्वच्छता शपथ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों के अनुसार, जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में एवं ए.के. द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी कानपुर देहात के नेतृत्व में आज अकबरपुर ब्लॉक के अंतर्गत द जैनबर्ड विद्यालय मावर में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध लेखन स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” पर आधारित विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान आस्था सचान, द्वितीय स्थान अंशिका वर्मा और तृतीय स्थान शोभित ने प्राप्त किया। वहीं, उन्नत सिंह और दिव्यांशी चौथे और पांचवे स्थान पर रहे।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विवेक सैनी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति कानपुर देहात द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, चौथे और पांचवे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जिला परियोजना अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जिनको स्थान मिला वे बधाई के पात्र हैं और जिन प्रतिभागियों को स्थान नहीं मिला वे भी बधाई के पात्र हैं। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना ही सबसे बड़ी जीत है। निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं नदी संरक्षण है।

प्रतियोगिता के दौरान मौजूद विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना पांडे ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी को कम से कम सप्ताह में 1 से 2 घंटे अपने घर की साफ-सफाई एवं आस-पास जरूर श्रमदान करना चाहिए, जिससे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान हो सके। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मोहित शर्मा, प्रीति शुक्ला और अंजना मिश्रा रहे। प्रतियोगिता के दौरान उपक्षेत्रीय वन अधिकारी यादवेंद्र सिंह और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button