निर्भय ने निर्भय होकर पार्षद का चुनाव जीता
कानपुर देहात की सबसे प्रमुख नगर पालिका परिषद के निकाय चुनाव में नगर के राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 23 से निर्दलीय प्रत्याशी निर्भय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रवि मिश्रा को 105 वोटों से पराजित किया l

रामसेवक वर्मा, पुखरायां l कानपुर देहात की सबसे प्रमुख नगर पालिका परिषद के निकाय चुनाव में नगर के राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 23 से निर्दलीय प्रत्याशी निर्भय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रवि मिश्रा को 105 वोटों से पराजित किया l निर्भय सिंह को चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर 415 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी चुनाव चिन्ह कमल पर रवि मिश्रा 310 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे l
इसी प्रकार पटेल नगर वार्ड नंबर 17 से श्रीमती कमला सचान पत्नी श्री सुशील सचान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव चिन्ह कुर्सी पर 449 वोट पाकर निर्दलीय प्रत्याशी रिहाना बेगम पत्नी चांद बाबू को 196 मतों से हराया l रेहाना बेगम का चुनाव चिन्ह गुलाब था उनको कुल 253 मत हासिल हुए l
शास्त्री नगर वार्ड नंबर 11 में निर्दलीय प्रत्याशी हुसैन चुनाव चिन्ह कलम दवात पर लड़े तथा 280 मत हासिल किए हुसैन ने भाजपा के प्रत्याशी संदीप कटियार को 50 मतों से हराया संदीप कटियार को कमल चुनाव चिन्ह पर कुल 230 मत प्राप्त हुए l
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.