खंड शिक्षा अधिकारियों के हुए बंपर तबादले
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ऐसे सभी अधिकारी हटाए जाएंगे, जिन्हें एक स्थान पर पदस्थ रहते तीन साल हो चुके हैं। इस बाबत निर्वाचन आयोग से आदेश जारी किया जा चुका है।

- एक जगह 3 साल से जमे सभी अफसरों के इसी महीने होंगे तबादले
राजेश कटियार,कानपुर देहात। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ऐसे सभी अधिकारी हटाए जाएंगे, जिन्हें एक स्थान पर पदस्थ रहते तीन साल हो चुके हैं। इस बाबत निर्वाचन आयोग से आदेश जारी किया जा चुका है।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 18 फरवरी को सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) डॉ ब्रजेश मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने 195 खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला अन्य जनपदों के लिए कर दिया है।
इस तबादला सूची में कानपुर देहात से एकमात्र खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका बी चौधरी को झांसी जनपद के लिए स्थानांतरित किया गया है, वहीं औरैया जनपद में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह को कानपुर देहात जनपद की कमान सौंपी गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.