अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतु रूरा के निर्माण हेतु रेलवे क्रॉसिंग 94 बी को बंद किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कार्यदायी संस्था डीएफसीसीआईएल के द्वारा बताया गया कि रेलवे सम्पार 94 बी को बंद किए जाने के बाद पैदल व दो पहिया वाहनों के लिए अंडरपास मार्ग तैयार किया जा रहा है और हल्के चार पहिया वाहनों के लिए रेलवे सम्पार 96 सी की मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वैकल्पिक मार्गो पर संपूर्ण तैयारी इसी सप्ताह पूर्ण कर ली जाए, सप्ताह अंत तक संपूर्ण तैयारी की रिपोर्ट से अवगत कराया जाए, जिससे आगे की कार्यवाही पूर्ण की जा सके ।
क्रॉसिंग बंद किए जाने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे तथा आमजन को कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसके लिए संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली जाए, बनाए गए वैकल्पिक मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक डायवर्जन स्थल पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए। दुर्गा पूजा के समय कोई अनधिकृत रूप से बन्द क्रॉसिंग को पर ना करें, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, क्षेत्राधिकार अकबरपुर अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर सुरभि शर्मा, परियोजना निदेशक सेतु निगम, परियोजना प्रबंधक डीएफसीसीआईएल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.