G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष (कलेक्ट्रेट) में एस डी जी लक्ष्यों की पूर्ति, विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की बैठक आयोजित हुई, बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद की नवंबर माह की रैंकिंग दिसंबर माह की रैंकिंग से भी नीचे है, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रोष जताया तथा संबंधित विभागों द्वारा दर्शायी गई रिपोर्ट के आंकड़ों की समीक्षा कर गलत रिपोर्ट प्रेषण से जनपद की रैंकिंग का प्रभावित होना बताया एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी स्वयं जांच कर रिपोर्ट भेजें, गलत रिपोर्ट आई तो कार्यवाही सुनिश्चित व जवाबदेही भी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही कार्यों में तेजी लाकर डी एवं सी श्रेणी से निकलकर ए श्रेणी में आए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एसडीजी लक्ष्यों की भी सतत समीक्षा करते हुए जनपद में प्रभावी ढंग से कार्यों को संपादित करते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की खराब प्रगति की समीक्षा की एवं कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित समीक्षा कर सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में वृहद निर्माण कार्यों के अंतर्गत विभिन्न कार्यादायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जिसमें यूपीआर0एन0एन0(राजकीय निर्माण निगम)द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं कार्य में शिथिलता के दृष्टिगत एवं 3 माह से कलयुग में कोई बढ़ोतरी ना होने के दृष्टिगत ब्लैक लिस्ट करने हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को पत्र प्रेषित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों के निर्माण कार्य प्रारंभ है, इसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से लगकर निर्माण कार्य को पूरा कराएं तथा जो कार्यदायी संस्था लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय , मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता व प्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.