कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अकबरपुर डिग्री कालेज, अकबरपुर में दिनांक 04, 05 व 06 मई 2024 को द्वितीय प्रशिक्षण की प्रत्येक पालियों के पश्चात्, ऐसे मतदान कर्मी जो इसी जनपद के मतदाता है, उनको पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जाना आवश्यक है। जिसके लिये सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों के ऐसे कार्मिकों की सूची बनाते हुये उन्हे निर्देशित करें कि उक्त तिथियों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर जाकर फार्म-12 भरकर उसी दिन पोस्टल बैलेट से मतदान कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा ऐसे कार्मिकों के शत्-प्रतिशत मतदान की जिम्मेदारी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को दी गयी।
बैठक में ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी / प्रभारी अधिकारी, पोस्टल बैलेट द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये स्वयं अनुश्रवण करने की अपील की गयी। बैठक में ए०के० सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, गोरखनाथ भट्ट, जिला विकास अधिकारी, कानपुर देहात, प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त (मनरेगा), राम अचल मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, रिद्धी पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकास पटेल, जिला पंचायतीराज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां : आज भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के शांत ग्राम दूदेपुर में भक्ति और आस्था का…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में बीते दिनों बाग में मिले कंकाल का पुलिस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय कुटी सरवनखेड़ा से 3 बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति…
कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर में आज जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखड़ के पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा में आज स्कूल…
राजेश कटियार , कानपुर देहात। अकबरपुर विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय आघू कमालपुर में कार्यरत…
This website uses cookies.