निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता हेतु प्रशासन व दलों ने साझा किए सुझाव
मतदान केंद्रों की समीक्षा और आगामी चुनाव की तैयारियां

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशानुसार आज अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में अपने कार्यालय में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करना तथा मतदेय स्थलों पर अनुमानों से संबंधित सुझाव प्राप्त करना रहा। अपर जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी विस्तार से साझा की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिवार को विभाजित कर मतदेय स्थल नहीं बनाया जाएगा तथा मतदाताओं को अत्यधिक दूरी तय न करनी पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही प्राकृतिक बाधाओं से मुक्त एवं सुगम मार्ग वाले स्थलों को ही मतदेय स्थल के रूप में चयनित किया जाएगा। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जिले में कुल 1577 मतदेय स्थल प्रस्तावित हैं, जिनमें सर्वाधिक 405 मतदेय स्थल रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में तथा न्यूनतम 385 मतदेय स्थल अकबरपुर-रनियां क्षेत्र में स्थित हैं।
अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि यदि मतदेय स्थलों या अनुमानों के संबंध में कोई सुझाव हो तो संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी दलों का सहयोग अनिवार्य है। बैठक में उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए।
इस बैठक में उपजिलाधिकारी अकबरपुर नीलिमा यादव, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद, सपा से शेखू खान, बृजमोहन सिंह, डॉ0 नरेंद्र सिंह, भाजपा से श्याम शुक्ला, श्याम बिहारी, चंद्रभान सिंह, आई0एन0सी0 से गोविंद यादव, बाल किशन, सी0पी0आई0 से राम औतार भारती व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.