कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्व प्रथम जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में जिनको जो दायित्व सौपें गये है उनका अच्छे से पालन करेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि अभी बैंक, नगर निकाय आदि विभागों के कुछ कर्मचारियों की कार्मिक डाटा फीडिंग नही हुई है, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्मिकों की डाटा फीडिंग तत्काल कर ले, इसमें लापरवाही न की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेक्षकों के रूकने की व्यवस्था, बैलेट पेपर की छपाई, ईवीएम, वीवीपैड, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वाहन, बूथों पर समस्त व्यवस्था इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन में जो दायित्व सौंपे गये है उनका एक बुलेट प्वाइंट में बिन्दुबार बना ले, जिससे कि निर्वाचन में समस्या नही होगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सैम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.