रोटरी क्लब आर्यंस ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को किया पुरस्कृत
आज सरवनखेड़ा विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय मनेथू में रोटरी क्लब आर्यंस द्वारा गणतंत्र दिवस में आयोजित नृत्य, गायन एवं कला प्रतियोगिता के 30 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। आज सरवनखेड़ा विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय मनेथू में रोटरी क्लब आर्यंस द्वारा गणतंत्र दिवस में आयोजित नृत्य, गायन एवं कला प्रतियोगिता के 30 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉ भक्ति विजय शुक्ल एवं अध्यक्ष मयंक गहोई तथा अन्य क्लब के सदस्यों के द्वारा समारोह मे विजेता छात्र-छात्राओं को रोटरी मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
प्रधानाध्यापक सुनील पाल को उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक का प्रमाणपत्र दिया गया। छात्र–छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा समारोह में ग्राम प्रधान राम खिलावन, पुत्तन सिंह सहित विद्यालय में कार्यरत नीलम कुशवाहा, प्रेम कमल उत्तम, मीनाक्षी शुक्ल, रेनू गुप्ता , श्रीकृष्ण , मो• रशीद , सतीश कुमार , अजीत सिंह, संध्या देवी आदि शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चार्टर अध्यक्ष डॉ भक्ति विजय शुक्ल एवं अध्यक्ष मयंक गहोई द्वारा विद्यालय के विकास में निरंतर सहयोग दिए जाने का संकल्प दोहराया गया। विद्यालय के छात्र–छात्राओं को पुरस्कृत करने के उपरांत बिस्कुट, नमकीन, चिप्स आदि क्लब द्वारा वितरित करवाए गए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.