कानपुर देहात। आज मा0 व्यय प्रेक्षक, इटावा (सिकंदरा लोक सभा क्षेत्र) राजीव थामपुला एवं मा0 व्यय प्रेक्षक, कन्नौज(रसूलाबाद लोक सभा क्षेत्र) नन्था कुमार एस द्वारा आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अमित कुमार एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) केशवनाथ गुप्त की उपस्थिति में मा0 मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में व्यय अनुवीक्षण समिति के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले दैनिक निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु नामित अधिकारियों को व्यय अनुवीक्षण हेतु प्रशिक्षण पूर्व में ही दिया जा चुका है, इसके अतिरिक्त मा0 व्यय प्रेक्षक द्वारा सभी को अपनी भूमिका एवं उनको प्रेषित की जाने वाली नियमित रिपोर्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक एवं उनकी भूमिका के संबंध में भी विस्तार से चर्चा करते हुए वीडियो निगरानी टीमों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां सहित वीडियो अवलोकन टीम द्वारा व्यय परीक्षण किए जाने हेतु भरे जाने वाले प्रपत्र एवं विभिन्न प्रकार से किए जाने वाले प्रचार-प्रसार का ब्यौरा रखे जाने हेतु भरे जाने वाले पत्रों के बारे में जानकारी दी गई जिसके उपरांत लेखा टीम द्वारा उन रिपोर्ट के आधार पर किए जाने वाले व्यय को किस प्रकार संबंधित अभ्यर्थी व राजनीतिक दलों के खाते में बांटा जाएगा इस संबंध में विस्तार में चर्चा करते हुए प्रश्नोत्तरी भी किया गया।
बैठक में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा पेड न्यूज़ व सोशल मीडिया के अंतर्गत प्रत्याशियों के सोशल एकाउंट पर तीक्ष्ण नज़र बनाये रखने, आदि के संबंध में व पेड न्यूज़ किस प्रकार के विज्ञापन तथा न्यूज़ को कहा जाए के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। उसके उपरांत उड़न दस्ते एवं स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही सहित व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ व संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र एवं व्यय संवेदनशील पॉकेट के अंतर को भी स्पष्ट करते हुए विस्तार में जानकारी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित लोक सभा क्षेत्र में स्थापित एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 सहित वीडियो निगरानी टीम की तैनाती सहित, जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल सेंटर में सी विजिल आदि के मफहयँ से प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई व आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी एवं संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यापार पूरी नजर रखी जाए तथा व्यय का आंकलन नियमित रूप से करते हुए रिपोर्ट प्रेषित की जाए।
बैठक के दौरान संबंधित उप जिलाधिकारी/ए0आर0ओ0, मुख्य कोषाधिकारी, संबंधित सहा0 व्यय प्रेक्षक व समस्त व्यय अनुवीक्षण समिति के सदस्य, सहित सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक…
कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में…
इटावा।इटावा महोत्सव में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।सोमवार की रात को…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर कस्बे में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ लीला समिति के तत्वाधान में…
पुखरायां।कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर कानपुर इटावा नेशनल हाइवे के…
पुखरायां।कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया…
This website uses cookies.