उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
निहुरा पारा गाँव में बाबा साहब की लगाई गई नई प्रतिमा, गांव में पुलिस बल रहा तैनात
सजेती थाना क्षेत्र के निहुरा पारा गांव में बीते दिन अराजक तत्वों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सूचना फैलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए थे और आक्रोश व्यक्त किया था।

घाटमपुर कानपुर नगर : सजेती थाना क्षेत्र के निहुरा पारा गांव में बीते दिन अराजक तत्वों द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सूचना फैलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए थे और आक्रोश व्यक्त किया था। सूचना पर उप जिलाधिकारी घाटमपुर रामानुज एवं एसीपी रंजीत कुमार सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया था। वहीं प्रशासन द्वारा बाबा साहब की नई प्रतिमा को भी स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी।
देर रात प्रशासन ने बाबा साहब की नई प्रतिमा को स्थापित किया हैं। वही गांव में तनाव को देखते हुए सोमवार को भी पुलिस प्रशासन दिनभर तैनात रहा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी गांव के हालात पर नजर बनाए रहे। फिलहाल सोमवार को किसी प्रकार का कोई हंगामा अथवा प्रदर्शन नहीं हुआ। प्रतिमा स्थापना के दौरान अंबेडकर अनुयाई और अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष जयदीप कुमार मौके पर मौजूद रहे। थाना प्रभारी सजाती द्वारा बताया गया की 11 लोगों के नाम एफआईआर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है, जांच में दोषी पाए जाने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।
अंबेडकर समिति के अध्यक्ष जयदीप कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को रविवार को ही गिरफ्तार किया था। वहीं सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। मौके पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। चार को गिरफ्तार कर शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं टीम बनाकर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घाटमपुर क्षेत्र में जहां भी सड़क किनारे अंबेडकर पार्क, बुद्धा पार्क और धार्मिक स्थल हैं वहां पर पुलिस व्यवस्था एवं निगरानी बनाए हुए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.