घाटमपुर कानपुर नगर। साढ़ थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित पावर हाउस के पास रमईपुर की ओर जा रही इको वैन अचानक सामने नीलगाय के आने से अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार कर रोड किनारे पलट गई। घटना में बाइक सवार और इको वैन चालक घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए बाइक सवार को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया। परंतु जिला अस्पताल जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक बाइक सवार युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है की बाइक सवार युवक दो बहनों के बीच इकलौता था।
साढ़ निवासी मनोज तिवारी खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। शनिवार को मनोज का इकलौता पुत्र प्रभात उम्र 22 वर्ष जो की जहानाबाद कस्बे में स्थित महाविद्यालय में बीएससी का छात्र था, बाइक से किसी काम के चलते कानपुर गया था। जहां से शनिवार देर शाम वह गांव लौट रहा था। जैसे ही वह साढ़ स्थित पावर हाउस के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही इको वैन के सामने अचानक नीलगाय आ गई। जिससे इको वैन अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित पिकअप बाइक में टक्कर मारते हुए रोड किनारे पलट गई। घटना में नीलगाय की मौत हो गई, साथ ही प्रभात और इको वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव लेकर पहुंची।
जहां डॉक्टरों ने प्रभात की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद प्रभात को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में प्रभात की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से युवक की माता-पिता और दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं।.
कानपुर देहात: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेंज, जोगेन्द्र…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था एक अभूतपूर्व आयोजन के साथ भगवान परशुराम…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश…
कानपुर देहात। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के सोनबरसा स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापिका की 180…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया…
कानपुर देहात। समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।…
This website uses cookies.