‘नीलिट’ से “ओ” लेवल एवं सी०सी०सी० के प्रशिक्षण के लिए इच्छुक संस्थाएं करें आवेदन
उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं निदेशक पिछडा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के संचालन हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलीट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के चयन हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० की वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertraini ng.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जाना है

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं निदेशक पिछडा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के संचालन हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलीट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के चयन हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० की वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertraini ng.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जाना है।
अतः जनपद कानपुर देहात के इच्छुक नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं जिनका पंजीकरण भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से “ओ” लेवल एवं सी०सी०सी० के प्रशिक्षण के लिए है तथा पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को वर्ष 2024-25 के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते हैं. वे अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertrai ning.upsdc.gov.in पर दिनांक 08 जून 2024 से 21 जून 2024 के मध्य आनलाईन करते हुए अपनी संस्था की मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों एवं आधारभूत ढाचें का विवरण अपलोड करने के साथ आनलाईन आवेदन के प्रिंट की मय संलग्नकों सहित हस्ताक्षरित प्रति निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10 वां तल लखनऊ एवं एक प्रति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय विकास भवन कानपुर देहात के कक्ष सं० 111 में दिनांक 21 जून 2024 तक उपलब्ध कराये।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.