नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल ने किया जोरदार प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए निकाला जुलूस
हरियाणा प्रदेश के नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा पर किए गए पथराव को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल में उबाल आ गया और इसी क्रम में कानपुर देहात जनपद मुख्यालय अकबरपुर में बजरंग दल की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिखाई पड़ा।

- आतंकवाद का पुतला दहन किया, जिला प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल रहा तैनात
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : हरियाणा प्रदेश के नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा पर किए गए पथराव को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल में उबाल आ गया और इसी क्रम में कानपुर देहात जनपद मुख्यालय अकबरपुर में बजरंग दल की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसे लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिखाई पड़ा। बजरंग दल की अचानक सूचना पर सैकड़ों कार्यकर्ता रूरा रोड स्थित कालका मंदिर में एकत्रित हो गए जहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अंडरपास तक पहुंचे और पहले से तैयार किया हुआ आतंकवाद का पुतला फूंका।
ये भी पढ़े- काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर ब्लॉक सभागार में हुई बैठक
जुलूस के दौरान जो नारे लगाए गए उनमें हिंदुस्तान में रहना होगा जय श्री राम कहना होगा, देश का बल बजरंग दल बजरंग दल, हिंदुस्तान की रक्षा कौन करेगा बजरंग दल बजरंग दल आदि प्रमुख थे। प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष सुशील पाण्डेय, विभाग मंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी, बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव शुक्ला, जिला गोरक्षा प्रमुख गौरव पंडित, जिला मंत्री शैलेश,सह संयोजक हिमांशु, पवन राम जी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।
दूसरी ओर जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल बुला लिया गया था जिसमें उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे तथा रनिया,शिवली,रूरा थाना पुलिस व मुख्यालय की सभी संबंधित चौकी पुलिस सतर्क दिखाई पड़ी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.