बाढ़ पीडितो से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा
आज केंद्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया ने बाढ़ग्रस्त ग्रामों का दौरा कर के पीड़ित लोगों से जानकारी प्राप्त की।

पुखरायां,अमन यात्रा : क़स्बा अमरौधा से मात्र २ किलो मीटर दूर निकली यमुना नदी में आई बाढ़ से बसे ट्योंगा,क्योटरा,रम्पुरा,समेत कई ग्रामों के लोग संकट में आ गये। जिससे किसानो की फसलें पानी से पूरी तरह चौपट हो गयी वहीँ ग्रामों में आवागमन बिलकुल बंद हो गया दर्जनों लोगों के घर पानी में धरासाही हो गये सूचना पाकर आज केंद्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया ने बाढ़ग्रस्त ग्रामों का दौरा कर के पीड़ित लोगों से जानकारी प्राप्त की।
ये भी पढ़े- डिजिटल एजुकेशन समिट 2021 के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को एकेडमिक लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया
बाढ़ग्रस्त ग्रामों का दौरा करने निकले आज केंद्रीय राज मंत्री भानू प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया सर्वप्रथम क्योटरा पहुंचे जहाँ पर पूर्व प्रधान राम सिंह निषाद, किशन लाल निषाद,बनवारीलाल केवट,सीताराम निषाद तथा ट्योंगा के प्रताप सिंह यादव, श्रवण कुमार निषाद समेत रामपुरा आदि ग्रामों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनके दुःख दर्द को समझा उपरोक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सिसोदिया ने पीड़ितजनों से कहा कि जिन व्यक्तियों के घर पानी में धरासाही हो गए हैं उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने हेतु शीघ्र ही धन उपलब्ध कराया जायगा साथ ही साथ पानी से किसानों की हुयी चौपट फसलों कि क्षत पूर्ति हेतु अभिलम्ब जिलाधिकारी से मिलकर समस्यायों का निदान कराया जायगा।
ये भी पढ़े- बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 17 अगस्त को आयोजित होगा ऑनलाइन रोजगार मेला
आज बाड़ग्रस्त केंद्रीय राज मंत्री भानू प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया द्वारा ग्रामों का दौरा करते समय अमरौधा के भाजपा नेता कमल प्रकाश मेहरोत्रा, लोकप्रिय सभासद मो. इरशाद,नौशाद, ओम नारायण गुप्ता देव सिंह निषाद तथा भाजपा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One Comment