कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं
नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात के तत्वावधान में जनपद मुख्यालय स्थित अमरौधा क्षेत्र पंचायत के अंगुरी ग्राम पंचायत में दो दिवसीय शीतकालीन खेल कूद आयोजित किए गए जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ो युवक और युवतियों ने प्रतिभाग किया और युवा केंद्र द्वारा चयनित खेलकूद में बढ़चढ़कर कर हिस्सा लिया।

- युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा, जीते पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात के तत्वावधान में जनपद मुख्यालय स्थित अमरौधा क्षेत्र पंचायत के अंगुरी ग्राम पंचायत में दो दिवसीय शीतकालीन खेल कूद आयोजित किए गए जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ो युवक और युवतियों ने प्रतिभाग किया और युवा केंद्र द्वारा चयनित खेलकूद में बढ़चढ़कर कर हिस्सा लिया।

इस संबंध में जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में कबड्डी,वालीबॉल, खो -खो , अनेक प्रकार की दौड़ और कूद सम्पन्न कराई गई।

इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया ने किया तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक दिव्यांशु सिसोदिया,रूप नारायण सचान प्रधानाचार्य, केंद्र की लेखाकार लक्ष्मी गुप्ता,उमंग मिश्र,उत्कर्ष द्विवेदी,उमंग सचान, आकाश मिश्र आदि ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।समापन अवसर पर विभागीय अधिकारियों की ओर से पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.