नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा हमीरपुर पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक के प्रतिनिधि आशुतोष द्वारा की जिन्होंने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
हरि माधव मिश्र , हमीरपुर : नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा हमीरपुर पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक के प्रतिनिधि आशुतोष द्वारा की जिन्होंने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी विष्णुप्रिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। जी-20 पर आधारित इस कार्यक्रम में तीन संदर्भ व्यक्तियों द्वारा जी-20, वाई-20, मिशन लाइव एवं बाजरे का अंतरराष्ट्रीय वर्ष 2023 विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने बढ़-चढ़कर संदर्भ व्यक्तियों से सवाल पूछे एवं अपने विचार रखे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से मोटा अनाज के उपयोगों एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने सभी युवाओं को एक गहरा संदेश दिया, प्रसिद्ध नृत्य कजरी नृत्य ने युवाओं का एवं सभी अतिथियों का मन मोह लिया। देशभक्ति एवं हमीरपुर जिले के अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी, जिला प्रचारक यशवीर, प्राचार्य डॉ0 वंदना, डॉ0 शिल्पी राय,आलोक, देवेश, देवेंद्र नाथ गिरी, बृजेश पाल, सारिका फातिमा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्ति पर सदर विधायक प्रतिनिधि आशुतोष द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने यह बताया कि युवा राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदल सकते हैं।अंत में जिला युवा अधिकारी श्रीमती विष्णुप्रिया द्वारा सभी आए हुए अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।