नोएडा-दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन जारी, चिल्ला मार्ग को आंशिक तौर पर खोला गया
नए कृषि कानूनों के खिलाफ चिल्ला बॉर्डर पर पिछले तीन दिन से भारतीय किसान यूनियन (भानु) विरोध प्रदर्शन कर रही है. सड़क के एक हिस्से पर प्रदर्शनकारी किसानों के इकट्ठा होने के कारण नोएडा से दिल्ली के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित रही.

नोएडा यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी कर बृहस्पतिवार को लोगों को यातायात के संबंध में सूचना दी और उनसे डीएनडी या कालिंदी कुंज रास्ते का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. पुलिस की भारी तैनाती के बीच दिल्ली-नोएडा सीमा पर कुछ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच, कुछ किसान चिल्ला सीमा के पास बृहस्पतिवार सुबह दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए.
कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है
नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश एस ने बताया कि, ”कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है हालांकि कुछ किसान अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं.”
प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
नए कृषि कानूनों के खिलाफ चिल्ला बॉर्डर पर पिछले तीन दिन से भारतीय किसान यूनियन (भानु) विरोध प्रदर्शन कर रही है. किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच दिल्ली में बैठक के बाद जो भी निर्णय आएगा, उसके तहत आगे की रणनीति तय की जाएगी.
चिल्ला बॉर्डर पहुंचे थे किसान
भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में अलीगढ़, हाथरस, आगरा और गौतमबुद्ध नगर जिले के सैकड़ों किसान मंगलवार को नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पहुंचे थे. डीएनडी के रास्ते धरना देने जा रहे किसान नेता सुखबीर पहलवान और उनके कुछ समर्थकों को बुधवार को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया लेकिन देर शाम उन्हें छोड़ा गया था.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.