उत्तरप्रदेश
नोएडा: नौकरी के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में से एक लड़ चुका है लोकसभा का चुनाव
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को मिली थी सूचना
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) लव कुमार ने रविवार को बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मोरना बस स्टैंड के पास से डॉक्टर ब्रृजेश कुमार वर्मा, महेश पटेल और राजगीर उर्फ राजू को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इनके पास से 41,500 रुपये नकद, जाली दस्तावेज, मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि बरामद किया गया है.
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) लव कुमार ने रविवार को बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मोरना बस स्टैंड के पास से डॉक्टर ब्रृजेश कुमार वर्मा, महेश पटेल और राजगीर उर्फ राजू को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इनके पास से 41,500 रुपये नकद, जाली दस्तावेज, मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि बरामद किया गया है.
पांच अन्य लोगों को तलाश जारी
अपर आयुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चल कि वर्मा 2019 में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर मछली शहर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुका है. ये लोग अब तक करीब 250 लोगों से ठगी कर लगभग 50 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में दो प्राधानाचार्यों समेत पांच अन्य लोगों को तलाश कर रही है जो फरार चल रहे हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.