नोएडा

नोएडा भंगेल एलिवेटेड रोड में होगा बदलाव : चौड़ाई आधा मीटर घटेगी! जानिए कारण –

नोएडा प्राधिकरण अपने कई बड़े कार्यों और परियोजनाओं में बदलाव कर रहा है। इसके तहत अगाहपुर से एनपीईजेड सेक्टर-82 तक बन रही 4.5 किमी लंबी भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना में बदलाव किया जाएगा। बरौला गांव के बीच दो इमारतें इस एलिवेटेड रोड के रास्ते में आ रही हैं। पहले इन इमारतों को आंशिक रूप से तोड़ने का प्रस्ताव था, लेकिन अब करीब 30 मीटर की दूरी में रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम करने का विचार है

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण अपने कई बड़े कार्यों और परियोजनाओं में बदलाव कर रहा है। इसके तहत अगाहपुर से एनपीईजेड सेक्टर-82 तक बन रही 4.5 किमी लंबी भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना में बदलाव किया जाएगा। बरौला गांव के बीच दो इमारतें इस एलिवेटेड रोड के रास्ते में आ रही हैं। पहले इन इमारतों को आंशिक रूप से तोड़ने का प्रस्ताव था, लेकिन अब करीब 30 मीटर की दूरी में रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम करने का विचार है। इस प्रस्ताव को नोएडा प्राधिकरण की 16 जून को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

आठ जून 2020 को शुरू हुआ था काम

एलिवेटेड रोड की लागत को लेकर उपजे विवाद के कारण इसका काम सात महीने तक बंद पड़ा था। अधिकारियों का दावा है कि अब इसका काम तेजी से चल रहा है। एलिवेटेड रोड के बनने से भंगेल-सलारपुर का जाम खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि इस एलिवेटेड रोड का निर्माण आठ जून 2020 को शुरू हुआ था। प्रस्तावित प्लान के तहत एलिवेटेड रोड का काम सात दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए था। लेकिन, इस एलिवेटेड रोड के काम शुरू होने के चार साल बाद भी 70 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है।

समय के साथ-साथ बढ़ती चली गई लागत

छलेरा से सेक्टर-82 तक जाम को खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम करवा रहा है। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में एलिवेटेड रोड की लागत बढ़ाए जाने पर सहमति दी गई थी। इसको देखते हुए प्राधिकरण स्तर पर एक समिति गठित कर नए सिरे से लागत तय करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद सेतु निगम और प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें लागत पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में प्राधिकरण के सीईओ ने बजट को लेकर नए सिरे से प्रस्तुतीकरण रिपोर्ट देने को कहा था।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड के काम के लिए किए गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, स्टील की कीमत 77 करोड़ रुपए बढ़ रही है। इसके अलावा 20 करोड़ रुपए सीमेंट और दूसरी सामग्री की बढ़ी है। सामान की मात्रा बढ़ने पर इसकी लागत 97 करोड़ 30 लाख रुपए बढ़ गई है। हलांकि इसके बाद अब सेतु निगम इसको बनाने में लगा हुआ है। पिलर बनाये जा चुके हैं। सेतु निगम एलिवेटेड रोड के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा हुआ है। आपसी सहमति से अतिरिक्त 139 करोड़ रुपए लागत तय हुई है। इसके अलावा 30 करोड़ रुपए का भुगतान दो लूप बनाने के लिए किया जाएगा। पिछले साल तक एलिवेटेड सड़क की कुल लागत 468 करोड़ रुपए थी। इसके बाद रुका काम शुरू हुआ था। अब इस एलिवेटेड रोड की नई लागत 607 करोड़ 62 लाख रुपए तय की गई है।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

ट्रक-बस की टक्कर से यातायात बाधित, 3 घंटे बाद बहाल

घाटमपुर: मंगलवार सुबह जहांगीराबाद गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे के कारण घाटमपुर…

16 hours ago

बीएसएफ महिलाएं गंगा की यात्रा पर, स्वच्छता का संदेश दे रही हैं

कानपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने मिलकर एक अभूतपूर्व…

16 hours ago

शिक्षकों के नवाचारों ने शिक्षा क्षेत्र में पैदा की नई उम्मीदें

पुखरायां। कस्बा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुखरायां, कानपुर देहात में जनपद स्तरीय नवाचार…

16 hours ago

अनुराग पटेल का ट्राइडेंट ग्रुप में चयन, परिजनों में खुशी का माहौल

पुखरायां: अमरौधा विकासखंड के पूर्व खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल के पुत्र अनुराग पटेल…

17 hours ago

कांग्रेस नेताओं ने मनाई इन्दिरा गान्धी व रानी लक्ष्मी बाई की जन्म जयंती

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: कांग्रेस पार्टी के नेता नरेश कटियार के नेतृत्व में जनपद कानपुर…

17 hours ago

प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ सम्पन्न बैठक में बनी सकारात्मक सहमति: विजय कुमार द्विवेदी

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी ने…

17 hours ago

This website uses cookies.