G-4NBN9P2G16
लखनऊ / कानपुर देहात। यूपी के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (पेट 2023) को लेकर बड़ी घोषणा की गई है।
यूपीएसएसएससी ने यूपी पीईटी 2023 के लिए आवेदन करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। पीईटी एग्जाम 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो गई है जोकि 30 अगस्त तक चलेगी। वहीं फीस भरने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 6 सितंबर तक है। ये आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।
बता दें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती में आवेदन के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। पीईटी-2022 का परिणाम 25 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था। यह एक वर्ष यानी 24 जनवरी 2024 तक के लिए मान्य है। आयोग द्वारा इस अवधि तक भर्ती के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन के लिए ये मान्य होंगे। इसके बाद पीईटी-2023 वाले पात्र माने जाएंगे। यह भी एक साल के लिए मान्य होगा।
आवेदन शुल्क-
अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग 185 रुपये, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति 95 रुपये और दिव्यांगजन के लिए 25 रुपये शुल्क रखा गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिकों, कुशल खिलाड़ियों व महिलाओं के लिए ऊपर के क्रम से अपनी मूल श्रेणी के अनुसार शुल्क देय होगा।
ये होगा एग्जाम का पैटर्न-
इस एग्जाम में प्रत्येक गलत सवाल पर निगेटिव मार्किंग होगी। दो घंटे की परीक्षा में 100 सवाल 100 अंकों के होंगे। इसमें भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, मानव विज्ञान, सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, तर्क एवं तर्कशक्ति, सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचना, ग्राफ की व्याख्या व विश्लेषण के बारे में सवाल पूछे जाएंगे।
यूपीएसएसएससी पेट आवेदन की पात्रता-
आवेदन के लिए हाईस्कूल, समकक्ष या उससे उच्च शैक्षिक अर्हता वाले पात्र होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले परीक्षा पास करना जरूरी होगा। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष वाले पात्र माने जाएंगे। आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वर्ष 2022 की परीक्षा में 37.58 लाख ने आवेदन किया था। इसके लिए आवेदन 30 अगस्त 2023 तक लिए जाएंगे। इसमें किसी भी तरह का संशोधन 6 सितंबर 2023 तक किया जाएगा।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.