G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : परिषदीय स्कूलों के मास्टर साहब को अब विभाग ने एक और अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है। अब परिषदीय स्कूलों में कक्षा 8 पास करने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रवेश कक्षा 9 में करवाना होगा।जो विद्यार्थी किसी कारणवश आठवीं पास करने के बाद अगर पढ़ाई छोड़ देते हैं तो ऐसे विद्यार्थियों को ढूंढकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 में दाखिला करवाएंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।
जिले के परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कक्षा 8 पास करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा का 9वीं में प्रवेश कराया जायेगा। शिक्षा की मुख्य धारा से प्रत्येक बच्चे को जोड़ने के क्रम में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार संयुक्त प्रयास शुरू किया है।शासन ने निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापक कक्षा 8 पास छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करें और उसमें किस छात्र-छात्रा द्वारा कक्षा 9 में प्रवेश लिया गया है, उसका विवरण अंकित करें। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संबंध में यह विवरण वार्डेन तैयार करेंगी।
ये भी पढ़े- गणित और विज्ञान में प्रयोगात्मक कार्य करने से अधिक होनहार होंगे बच्चे
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने खंड शिक्षाधिकारियों से यह सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 से 9 में प्रवेश लेने वाले बच्चों का विवरण तैयार करने की जिम्मेदारी वहां के प्रधानाचार्य की होगी। राजकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य सूचना तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग अपनी सूचना बीएसए को उपलब्ध करायेगा। दोनों स्तर से मिली सूचना में जो अंतर होगा यानि जो बच्चे प्रवेश नहीं लेंगे उनके लिए अलग से अभियान चलाकर दाखिला सुनिश्चित कराया जायेगा। डीआईओएस माध्यमिक स्कूलों और बेसिक शिक्षा विभाग से मिली सूचनाएं शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिविर कार्यालय लखनऊ को भेजेंगे।गौरतलब है कि 8वीं तक नि:शुल्क शिक्षा होने के कारण ड्रॉप आउट रेट बहुत कम है लेकिन 9वीं से किताब, यूनिफॉर्म, बैग आदि मिलना बंद हो जाता है। इसके चलते बड़ी संख्या में गरीब घरानों के बच्चे खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाएं आगे की पढ़ाई छोड़ देती हैं। अब ऐसे बच्चे भी आगे की पढ़ाई करके अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.