न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने दिखाया दमख
सोमवार को न्याय पंचायत सरवनखेड़ा के परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता बीआरसी प्रांगण में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कंपोजिट विद्यालय सरवनखेड़ा की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता को आरम्भ किया गया।
कानपुर देहात। सोमवार को न्याय पंचायत सरवनखेड़ा के परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता बीआरसी प्रांगण में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया। कंपोजिट विद्यालय सरवनखेड़ा की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता को आरम्भ किया गया।बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भागीरथपुर की जाह्नवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा की कक्षा 5 की छात्रा अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग जूनियर स्तर में 100 मीटर दौड़ में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा की सुनैना, 200 मीटर दौड़ संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा की प्रांशी, 400 मीटर दौड़ में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा की सुनैना, खो-खो में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए लिपिक सृष्टि सिंह ने कहा कि आप सभी अपने खेल को इसी प्रकार निखारते रहिये जिससे आगे ब्लॉक, जिला, मंडल तथा प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में भी जीत हासिल हो। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह चौहान, अनीता कुमारी, ऋषभ बाजपेई, विपिन त्रिवेदी, प्रीती त्यागी, धर्मेंद्र सचान, गोरेंद्र कुमार सचान, पियूष मिश्रा, विटिकेश्वर, सुमन यादव, शालपर्णी, नीतू, सहायक लेखाकार मनोज कुमार, लिपिक सृष्टि सिंह, खेल प्रतियोगिता प्रभारी हाकिम सिंह, संजीव कुमार, अर्चना, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।