कानपुर देहात
न कभी देखी होगी और न कभी सुनी होगी, कानपुर देहात में रचाई अनोखे ढंग से शादी
कानपुर में रहने वाले युवक व युवती ने कानपुर देहात के शिवली में जाकर शादी रचाई। नए रूप में शादी रचाने के प्रस्ताव पर पहले तो घर वाले ना-नुकुर करते रहे लेकिन बाद में उनकी बातें सुनकर मान गए।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : शहर में रहने वाले युवक व युवती ने ऐसे अनोखे ढंग से शादी रचाई, जिसके बारे में न तो पहले कभी सुना होगा और न ही कहीं देखी होगी। कानपुर देहात के शिवली में अनोखी शादी संपन्न हुई तो लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। वहीं शादी के बाद क्षेत्रीय लोगों ने नवदंपती पर फूल भी बरसाए और नमन भी किया।