घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत धौकलपुर गांव में एचएएल कर्मी ने घर के अंदर बने कमरें में पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनो ने गेट बंद देखा तो खिड़की से झांककर देखा तब घटना की जानकारी हुई। परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के धौकलपुर गांव निवासी शिवकुमार उर्फ़ पप्पू उम्र 50 वर्ष चकेरी स्थित एचएएल कंपनी में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। शिवकुमार की पत्नी मीना अपने दोनों बेटे अभिषेक व आदित्य के साथ शहर में रहती है। बताया गया कि पत्नी मीना कुछ वर्षों से अपने मायके में रहती है। शिवकुमार छुट्टी के दिन अपने गांव धौकलपुर में आया करते था, इस दौरान रविवार को शिवकुमार अपने गांव पहुंचा। घर के अंदर बने कमरें का दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद अंगोछे के सहारे पंखे पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। काफी देर तक शिवकुमार कमरें में बाहर नही निकले तो परिवाऱीजनों ने खिड़की से कमरें के अंदर झाँककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। परिजनो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहातl मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
कानपुर देहातl जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
This website uses cookies.