पंचायत ककरमऊ के ग्राम हरकिशनपुर में सोशल सेक्टर द्वारा कैम्प का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को ग्राम पंचायत ककरमऊ के ग्राम हरकिशनपुर विकास खण्ड मैथा में सोशल सेक्टर द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सोशल सेक्टर द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामवासियों का जागरूक किया गया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को ग्राम पंचायत ककरमऊ के ग्राम हरकिशनपुर विकास खण्ड मैथा में सोशल सेक्टर द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सोशल सेक्टर द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामवासियों का जागरूक किया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 17 नवीन आवेदन पत्र ऑनलाइन कराये गये, 02 दिव्यागजनों के पेंशन सम्बन्धी आवेदन पत्र ऑनलाइन कराये गये, यू0डी0आई0डी0 कार्ड के लिए 49 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया। इसके साथ ही 05 वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराया गया।
ये भी पढ़े- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक सैकड़ा मरीजों का किया गया इलाज, चला सफाई अभियान
कैम्प में उपस्थित ग्रामवासियों के वृद्धावस्था पेंशनधारकों को आधार प्रमाणीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में विशेष रूप से दिव्यांगजन सेवा समिति द्वारा सहयोग किया गया एवं शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, एम0के0बाजपेयी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।