27 पंचायत सचिव के कार्यों में लापरवाही एवं कोई प्रगति ना होने पर सीडीओ ने की बड़ी कार्यवाही
मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पाण्डेय द्वारा विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस फेस वन के अंतर्गत कराए जा रहे ग्रामों में जिसमें शौचालय, सामुदायिक शौचालय, शोप पिट आदि के संबंध में ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिव, लेखपाल, तहसीलदार आदि के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

- सीडीओ सौम्या की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस फेस वन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
- स्पष्टीकरण मांगते वेतन रोक जाने के दिए निर्देश
- सहायक विकास अधिकारी पंचायत को शिथिल परिवेक्षण पर लगाई फटकार
कानपुर देहात, अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पाण्डेय द्वारा विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस फेस वन के अंतर्गत कराए जा रहे ग्रामों में जिसमें शौचालय, सामुदायिक शौचालय, शोप पिट आदि के संबंध में ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिव, लेखपाल, तहसीलदार आदि के साथ बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने 27 पंचायत सचिव के कार्यों में लापरवाही एवं कोई प्रगति ना होने पर वेतन रोके जाने का निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इसमें लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने सचिवों से कहा कि जहां भूमि की समस्या है आपस में लेखपाल के साथ में समन्वय स्थापित भूमि की समस्या का निस्तारण करें।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने पीईटी परीक्षा के दृष्टिगत किया भ्रमण
इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी , डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट, तहसीलदार, कानूनगो, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.