पंजाबी समाज ने महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा को किया सम्मानित
सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाबी समाज के लोगों ने हर परिस्थिति में सहयोग करने वाली महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा को सम्मानित किया

- युवा पीढ़ी की मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाबी समाज के लोगों ने हर परिस्थिति में सहयोग करने वाली महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा को सम्मानित किया। अध्यक्ष मीना सलूजा ने कहा कि यह सम्मान निश्चय ही हमारे पूरे विश्वाधारंम- परिवार के लिए गौरव का विषय है। अध्यक्ष मीना समाजसेवी चंचल सलूजा की माता हैं। उन्होंने इस बात को चरितार्थ कर दिया है कि दूर दृष्टि, पक्का इरादा और दिल में कुछ करने का हौसला हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। मीना सलूजा ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई और समाज में नवजीवन प्रदान किया है। उनके सानिध्य में युवा पीढ़ी लगातार अनेक मुहिम चलाकर समाज को नव दिशा प्रदान कर रही है। मीना सलूजा ने बताया कि अवरोध और विरोध को सफलता की सीढ़ी मान अनवरत चलते रहिये एक दिन मंजिल अवश्य मिलेगी।
कार्यक्रम में डॉ जी. बी. सिंह उपवेजा, इंजीनियर तविंदर पाल पाल अरोरा, डिंपल उपवेजा, चंचल उपवेजा, जगजीत उपवेजा, इंद्रजीत सलूजा, सुदेश सलूजा, सत्य रानी सलूजा, निर्मलजीत, लवलीन, सतनाम कौर, बीना अरोड़ा, नीना सलूजा, लाडी बहन, पप्पी, राजा, बंटी, चीकू और मुकेश उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.