कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन

रविवार को पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन ग्राम तोडा मोहम्मदपुर मे किया गया मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान डॉ महेश कुमार पाल एवं डॉक्टर भगवान सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर वाह डॉक्टर आइए सिद्धकी पशु चिकित्सा अधिकारी रूरा के द्वारा फीता काटकर एवं गो पूजन के साथ पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया.

Story Highlights
  • मेले में 1398 पशु पंजीकृत किए गए जिसमें 567 बड़े पशु व 831 छोटे पशुओं ने सहभाग किया

अमन यात्रा, कानपुर देहात। रविवार को पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन ग्राम तोडा मोहम्मदपुर मे किया गया मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान डॉ महेश कुमार पाल एवं डॉक्टर भगवान सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर वाह डॉक्टर आइए सिद्धकी पशु चिकित्सा अधिकारी रूरा के द्वारा फीता काटकर एवं गो पूजन के साथ पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया.

बरौर, मलासा तथा जरसेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन

मेले में 1398 पशु पंजीकृत किए गए जिसमें 567 बड़े पशु व 831 छोटे पशुओं ने सहभाग किया 76 पशुओं की सामान्य चिकित्सा की गई 1038 पशुओं को कृमि नाशक दवा पान कराया गया साथ ही पशुपालकों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया आइए सिद्धकी द्वारा पशुपालकों को पशुओं से संबंधित समस्त बीमारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया है व टीकाकरण के लिए कृषकों को जागरूक किया गया डाक्टर भगवान सिंह द्वारा थानेला रोग के बारे में पशुओं को बताया व डॉक्टर अंकुर प्रियदर्शी ने योजना के विषय में पशुपालकों को जानकारी दी.

सिमरन कौर का जलवा कायम, सुपरस्टार बनने की राह पर

ग्राम प्रधान द्वारा पशु चिकित्सालय ग्राम में खुलवाने व पशुओं के लिए अरगधा जनहित में लगवाने की मांग की मेले में मुख्य रूप से पशुधन प्रसार अधिकारी अमन संजय यादव शिवेंद्र सिंह विनोद कुमार गौतम धर्मेंद्र जेद रविंद्र आदि उपस्थित रहे मेले का संचालन सौरभ कुमार गुप्ता पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा किया गया व मेले में उपस्थित समस्त ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading