कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पटाखे चलाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दर्ज की रिपोर्ट

कानपुर देहात में बीते 31 अक्टूबर को पटाखे के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट,गाली गलौज की तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी।

पुखरायां। कानपुर देहात में बीते 31 अक्टूबर को पटाखे के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट,गाली गलौज की तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव का है।

यहां के रहने वाले रिंकू कठेरिया ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते 31 अक्टूबर की शाम करीब 8.00 बजे पटाखा के विवाद को लेकर पिटूरा गांव निवासी बलवीर पुत्र प्रताप सिंह,दीपचंद्र व छोटू पुत्र प्रताप तथा श्रीपाल पुत्र अज्ञात गाली गलौज व झगड़ा फसाद करने लगे।मामले की सूचना उसने डायल 112 पर पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।परंतु उक्त दबंग लोग रात्रि करीब 1.00 बजे पुनः उसके घर में घुस आए तथा धारदार औजार से हमला कर उसे घायल कर दिया।

शोर शराबा सुनकर बीच बचाव करने आए उसके पिता सियाराम व भाई नरेंद्र,पत्नी रीता व पुत्र विशाल के साथ भी मारपीट की तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर गाली, गलौज,मारपीट तथा एस सी, एस टी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button