उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस
बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।
पुखरायां।बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व शिक्षक बलराम सचान ने पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।तत्पश्चात प्रधानाचार्य समेत शिक्षक,शिक्षकाओं,छात्र छात्राओं ने भी पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा उन्हें उपहार भी भेंट किए।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक आदर्श सचान ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन संघर्षों से भरा था।उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष करते हुए राष्ट्रपति तक का सफर तय किया।उन्होंने शिक्षा के मूल्य को काफी तरजीह दिया।उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊपर माना गया है।गुरु ही हमें सत्य और असत्य में भेद बताकर जीवन जीने की कला सिखाते हैं।इस मौके पर प्रधानाचार्या अलका गुप्ता शिक्षक,छात्र छात्राएं मौजूद रहे।