पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया गया श्रमदान
स्वच्छता ही सेवा के तहत बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में रविवार को प्रधानाचार्य,शिक्षक, शिक्षिकाओं,कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। स्वच्छता ही सेवा के तहत बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में रविवार को प्रधानाचार्य,शिक्षक, शिक्षिकाओं,कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने मौजूद शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं को संबोधन भी किया।रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने शिक्षक,शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं संग विद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
मौजूद शिक्षक, शिक्षिकाओं,छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय स्वच्छता के लिए अवश्य निकालें और स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करते हुए भागीदार बनें।आमजन अपनी गली,आस पड़ोस,पार्क,तालाब या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं।इस मौके पर शिक्षक आदर्श सचान,प्रदीप सचान,राम अचल,कर्मचारी अजय कुमार,विमल,शिवकरन,महेश कुमार,पालन सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.