कानपुर देहात

पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हाईस्कूल इंटरमीडिएट मेधावियों एवं आईआईटी चयनित छात्र का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

कानपुर देहात के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शुक्रवार को हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले मेधावियों एवं विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र का आईआईटी परीक्षा में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शुक्रवार को हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले मेधावियों एवं विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र का आईआईटी परीक्षा में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति एवं शिक्षक शिक्षकाओं द्वारा पटेल प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।बताते चलें कि शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया।

इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्र रिशांत कटियार ने 89.33 प्रतिशत अंकों के साथ अपने माता पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया।वहीं छात्र मनोज ने 84.2, छात्रा अनुष्का ने 83.4, साक्षी कुशवाहा ने 83.2, देवाशीष ने 82.3, मुस्कान ने 78.1 तथा अश्वनी कुमार ने 76.2 अंकों के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया।सोमवार को इन सभी मेधावियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।प्रबंधक सत्येंद्र सिंह व प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा फूलमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर आए हुए अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का बैच लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

मौजूद शिक्षकों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र छात्राओं पर विद्यालय परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व है।सुनियोजित तरीके से लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करने पर सफलता अवश्य मिलती है।प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने कहा कि बच्चों को उनके भीतर अंतर्निहित शक्तियों का विकास करने पर लक्ष्य की प्राप्ति होगी।आंतरिक शक्ति का विकास करने पर ही उनमें पूर्णता आती है।

उन्होंने बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान कर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आवाहन किया।शिक्षक आदर्श सचान ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए एकाग्रचित होना अति आवश्यक है।उन्होंने सफलता हासिल करने वाले छात्र छात्राओं से अन्य छात्र छात्राओं को प्रेरणा लेने की बात कही।वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्यनरत बरौर कस्बा निवासी मेधावी छात्र अश्वनी कुमार का आईआईटी परीक्षा में चयन हो जाने पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने छात्र अश्वनी कुमार का मुंह मीठा करा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने सभी मेधावी छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होने की कामना की।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बृजेंद्र रावत ने किया।इस मौके पर प्रबंध समिति के संतोष सचान,अमरनाथ कटियार,डॉक्टर जनमेजय सचान,शिक्षक पवन सहाय शर्मा, दिलीप सचान, नीरज तिवारी,अमित सचान,मायाराम,खुशीलाल, अल्का गुप्ता,अर्चना दोहरे,शिल्पी सचान,उर्मिला,प्रगति वर्मा,अवतार सिंह,हरिओम,पालन,विमल, नवनीत यादव,अंकित सचान,धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

 

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

भक्तिमय होगा बुढ़वा मंगल, सिध्देश्वर महादेव मंदिर में होगा अखंड रामायण पाठ और भंडारा

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: पुखरायां के पटेल नगर स्थित श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर में बुढ़वा…

5 hours ago

कानपुर देहात में ‘संडे ऑन साइकिल रैली’ का आयोजन, 60 बच्चों ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर लिया हिस्सा

कानपुर देहात: खेल निदेशालय के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कानपुर देहात में…

6 hours ago

जिला कारागार कानपुर देहात के डिप्टी जेलर इजहार अहमद हुए सेवा निवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में बंदी रक्षक के पद…

6 hours ago

पुखरायां: महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर्व की शुरुआत, तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज

कानपुर देहात: कस्बे के पटेल नगर मोहल्ला स्थित श्री महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल…

6 hours ago

कानपुर देहात में ‘बदले’ के लिए फिल्मी स्टाइल में अपहरण, चलती कार से कूदकर महिला ने बचाई जान

कानपुर देहात:  गजनेर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अज्ञात…

6 hours ago

कौन हैं कानपुर देहात की नई एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडे? जानिए उनके बारे में सब कुछ

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस…

7 hours ago

This website uses cookies.