पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय मे प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन
मलासा विकासखंड क़े बरौर क़स्बा स्थित पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय मे शनिवार को क्षेत्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया जहाँ पर दूरदराज क़े विद्यालयों के करीब १४६ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया वहीँ १४ छात्र छात्राएँ किन्ही कारणों से परीक्षा मे शामिल नहीं हो सके.
अमन यात्रा ,पुखरायां। मलासा विकासखंड क़े बरौर क़स्बा स्थित पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय मे शनिवार को क्षेत्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया जहाँ पर दूरदराज क़े विद्यालयों के करीब १४६ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया वहीँ १४ छात्र छात्राएँ किन्ही कारणों से परीक्षा मे शामिल नहीं हो सके वहीँ परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा।
ये भी पढ़े- फसल अवशेष जलाने पर लगेगा जुर्माना: विनोद कुमार यादव
शनिवार को कस्बे के पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय मे बिगत कई वर्षों से पटेल जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली क्षेत्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन प्राचार्य राघवेंद्र द्विवेदी की निगरानी मे कड़े सुरक्षा बन्दोंवस्ती के साथ किया गया परीक्षा मे पटेल विधापीठ इंटर कॉलेज, आदर्श जनता इंटर कॉलेज डोभा, बलशाक्ति शिक्षण संस्थान बरगवा,सी एल डी मीनापुर, आर डी बी डी इंटर कॉलेज मकरन्दापुर आदि विद्यालयों के करीब १६० छात्र छात्राओं को प्रतिभाग लेना था परन्तु कुल १४६ छात्र छात्राओं ने ही अपनी उपस्थिति कराई वहीँ १४ छात्र छात्राएँ किन्ही कारणों से परीक्षा मे शामिल नहीं हो सके वहीँ प्राचार्य राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन बिगत कई वर्षों से पटेल जयंती के अवसर पर किया जाता है परीक्षा मे प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से पुरस्कृत भी किया जायेगा।इस मौके पर अरविन्द पटेल,यशपाल यादव, विमल सचान, अनिल, सचान,रामप्रकाश सहित विद्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।