पति की प्रताड़ना से त्रस्त युवती ने किया आत्महत्या
कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली के नारा बलीपुर गांव में पति से झगड़े के बाद महिला ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी है चौकी पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर महिला का शव बाहर निकाला गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

- मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला के शव को निकाला बाहर
- ग्रामीणों की माने तो पति के बयान की जांच कराए जाने की जरूरत है मामला संदेहास्पद है
अमन यात्रा ब्यूरो। कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली के नारा बलीपुर गांव में पति से झगड़े के बाद महिला ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी है चौकी पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर महिला का शव बाहर निकाला गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा बलीपुर निवासी दिनेश कुमार मजदूरी करता है। दिनेश ने बताया कि पत्नी ऊषा देवी 30 वर्ष अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करती रहती थी। बुधवार की सुबह भी मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद वह गांव में ही मजदूरी करने चला गया।
घर पर सात वर्षीय बेटे नीरज के साथ मौजूद ऊषा ने कमरे के अंदर चुल्ले के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर तक ऊषा के बाहर नहीं निकलने पर बेटा नीरज रोने-बिलखने लगा। इस पर पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सूचना के बाद नारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़वाया तो चुल्ले के सहारे फांसी पर ऊषा का शव लटक रहा था। मौका मुआयना कर शव फंदे से उतरवाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना की छानबीन की जा रही है हालांकि ग्रामीणों की माने तो पति के बयान की जांच कराए जाने की जरूरत है मामला संदेहास्पद है
शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9648709715
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.