ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे में गुरुवार की रात्रि एक पति ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी 38 वर्षीय पत्नी की लोहे के खल्ल मूसर से निर्मम हत्या कर दी।सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वहीं पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुखरायां कस्बे के नेतराम गली निवासिनी उपासना उम्र करीब 38 वर्ष की गुरुवार की रात्रि करीब 9.30 के आसपास लोहे के खल्ल मूसर से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई।इस जघन्य घटना को अंजाम उसके पति अजय कुमार द्वारा दिया जाना बताया जा रहा है।वहीं घटना की सूचना मिलने पर कस्बे में सनसनी फैल गई तथा सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
कोतवाली पुलिस ने घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह तथा चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की।वहीं सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन किए।तत्पश्चात चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुत्र लक्ष्य तथा पुत्री गौरी का रो रो कर बुरा हाल था।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.